Lucknow Police has busted a gang of fraudsters who used to cheat small leaders in the name of getting ministers, MLCs and MLA tickets by becoming the personal secretary of Union Home Minister Amit Shah. The police have arrested four members of the gang from Hazratganj in the capital.
लखनऊ पुलिस ने ठगी करने वाले एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का निजी सचिव बनकर छोटे नेताओं को मंत्री, एमएलसी बनवाने और विधायकी का टिकट दिलवाने के नाम पर ठगी करता था। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को राजधानी के हजरतगंज से गिरफ्तार किया है।
#UPGovernment #Minister #4Arrest